ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। ताखा क्षेत्र मैं गौवंश किसानों के लिए अभी भी मुसीबत बने हुए हैं इन दिनों सभी किसान की खेतों में फसल तैयार है ऐसे में किसानों को सर्दी के बीच रात भर जाग कर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है इसका कारण यही है कि क्षेत्र में छुट्टा गौवंश के झुंड फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है छुट्टा गौवंशो के लिए कुल 23 गौशालाओ का निर्माण कराया गया था लेकिन अभी तक 8 गौशालाओं को चालू कर खाना पूर्ति कर ली गई है जबकि सैकड़ों की संख्या में गौवंश आज भी सड़कों पर घूम रहे है भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तहसील क्षेत्र में बनी खड़ी शेष गौशालाओं को चालू कर छुट्टा गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाया जाए जिससे कि फसलें सुरक्षित हो सके भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
अश्वनी शाक्य , अनूप कुमार प्रदीप प्रजापति रजनीश शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।