न्यूज रिपोर्टें। पुनीत मिश्रा जी की ख़बर
बेनीगंज/हरदोई_।शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को कोथावां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मढिया का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर प्राथमिक विद्यालय मढिया के इंचार्ज अध्यापक नवनीत सिंह के अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन का वेतन बाधित कर दिया। टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय मढिया में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका रीतू पटेल शिक्षामित्र रेखा देवी व कौशलेंद्र कुमार उपस्थित मिले। जिनसे विद्यालय संचालन खामियों विद्यालय ग्राउंड मिट्टी भरान समतलीकरण संबंधी गहनता से जानकारी ली गई। तत्पश्चात सहायक अध्यापिका रीतू पटेल को भी कारण बताओ नोटिस जारी की गई। विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने बताया कि बड़े सर जी कभी-कभी आते हैं। इंचार्ज अध्यापक की उपस्थिति को लेकर दबी जुबान अभिभावकों ने विरोध जताया। मौके पर उपस्थित सहायक अध्यापिका एवं शिक्षा मित्र ने गोलमोल जवाब देते हुए उपरोक्त मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया। वहीं नजदीकी भैंनगांव निवासी आदित्य सिंह पुत्र बच्चू सिंह ने आईजीआरएस के मध्यम से उक्त इंचार्ज अध्यापक की शिकायत जिलाधिकारी से की है। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय समयावधि में शौचालय पर ताला एवं विद्यालय भवन की रंगाई पुताई प्रिंट विच मैटेरियल जमीन पर बिखरी हुई थी। विद्यालय में मात्र 6 विद्यार्थी ही मौजूद थे। एमडीएम पंजिका पर पूर्व की तिथियों में उपस्थिति से अधिक बच्चों को दर्ज किया गया था। अभी तक लाइब्रेरी नहीं बनाई गई। स्पोर्ट सामग्री विद्यालय में मौजूद नहीं थी। शौचालय में रनिंग वाटर सप्लाई नहीं थी। मल्टीपल हैंड वास अत्यंत जर्जर अवस्था में था। विद्यालय में मौजूद किसी भी अध्यापक को निपुण लक्ष्य के बारे में जानकारी नहीं थी। इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा विगत वर्ष की कंपोजित ग्रांड से कोई कार्य नहीं कराया गया। गत वर्ष की कंपोजित ग्रांड की धनराशि से अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया। प्रथम दृष्टया यह मामला वित्तीय अनियमितता का प्रतीत होता है जिसको लेकर इंचार्ज अध्यापक सहित सहायक अध्यापिका को नोटिस जारी करते हुए इंचार्ज का एक दिन का वेतन काटा गया है अग्रिम कार्यवाही की संस्तुति हेतु नोटिस प्रतिलिपि बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इंचार्ज अध्यापक द्वारा विद्यालय में उपस्थित न होने की दशा में कठोर कार्यवाही की जाएगी।