Friday , November 22 2024

रौतई गांव के तालाब पर दबंगों ने कब्जा कर अपने मकान बनाने शुरू किए

फ़ोटो: शिकायत करने तहसील पहुची महिलाएं तथा पुरुष

जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र के बीबामऊ ग्राम पंचायत के मजरा रौतई में तालाब की भूमि दबंगों द्वारा कब्जा किये और उस पर अपने मकान बनाये जाने का मामला सामने आया है। इस वजह से तालाब का अस्तित्व खत्म हो रहा है। गांव के घरों का पानी निकासी और जमा होने की भीषण समस्या पैदा हो गई है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु को शिकायती पत्र दिया है।

गांव में बना यह तालाब लगभग 5 बीघा का है, जिसमें गांव के आधा दर्जन से ज्यादा दबंग लोग नीव भरकर अपने मकान बना रहे हैं। इससे तालाब सिमटकर छोटा हो रहा है। अवैध कब्जे धारी लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं।

गांव के जिलेदार सिंह ,आदराम ,हरगोविंद, रामगोपाल ,इंद्रपाल, सोनू, गया प्रसाद आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी जसवंत नगर से इस तालाब की भूमि से कब्जा हटवाने के लिए शिकायती पत्र दिया है ।उन्होंने इसकी जांच क्षेत्रीय लेखपाल को सौंपकर आख्या माँगी है।

*वेदव्रत गुप्ता