Sunday , October 27 2024

रामदास अठावले ने कहा-“इस बजट में सबका ध्यान रखा गया है और सभी के साथ न्याय…”

जट पेश होने के साथ ही दिग्गजों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में रामदास अठावले का बयान भी सामने आया लेकिन बेहद अलग अंदाज में।केंद्रीय मंत्री और RPI नेता रामदास आठवले ने अपने अंदाज में विपक्ष को निशाने पर लिया है और प्रतिक्रिया दी है।

रामदास आठवले ने कहा कि इस बजट में सबका ध्यान रखा गया है। बजट में आदिवासियों, महिलाओं, मध्यम वर्ग सभी के साथ न्याय किया गया है। आठवले ने यह भी कहा कि इससे विपक्ष डरा हुआ है।

अजित पवार ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई कम करने और रोजगार बढ़ाने के लिए इस बजट में कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। आवश्यक वस्तुओं पर कर कम करना केंद्र सरकार भूल गई।

उन्होंने कहा कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, खेतिहर मजदूरों को कुछ भी ठोस नहीं दिया गया है। देश में कृषि और किसान संकट में हैं। प्राकृतिक आपदाएं लगातार हो रही हैं। ये तो है उनका साथ का धंधा, मोदी जी है बहुत मजबूत बंदा, लेकिन विपक्औष हो गया है अंधा।