टीम इंडिया घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने को तैयार है.भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
उपकप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. ऐसे में, आइये जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-XI किस प्रकार हो सकती है?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच () में केएल राहुल के साथ विस्फोटक ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आ सकते है. भारत की धरती पर रोहित शर्मा बेहद खतरनाक साबित होते हैं.
केएल राहुल भी टीम में वापसी करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान निभा सकते है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा. पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में पुजारा ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था.