Sunday , October 27 2024

बिधूना से उसराहार  दिल्ली होकर जाने वाली प्राइवेट बसों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

ताखा (घनश्याम शर्मा)। प्राइवेट स्लीपर बसे अवैध रूप से बिधूना से बनकर उसराहार भरथना होते हुए दिल्ली जाने वाली दर्जनों बस है स्लीपर बसों के मालिकों द्वारा अवैध संचालन किया जा रहा है इस अवैध संचालन से कई बार बड़े बड़े हादसे हो चुके हैं बस मालिक द्वारा बिधूना से लेकर कस्बा शहर में एजेंट सवारियों को एकत्र कर बसों को भरा जाता है गाड़ियां उसराहार भरथना अन्य मार्गो से होते हुए दिल्ली नोएडा के लिए जाती हैं इन सभी गाड़ियों के मालिक गाड़ियों में सवारियों को गाड़ियों के लिए निश्चित की गई संख्या से बहुत अधिक सवारियों को बिठाकर गाड़ियों को ओवरलोड करके चलाते हैं सवारियों से पूरा पैसा भी ले लिया जाता है और सुविधा के स्थान पर तकलीफों से गुजरना पड़ता है स्लीपर बसों में सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड होकर चलती हैं और ट्रैफिक के नियमों का भी पालन नहीं करते हैं इस तरह से गाड़ियों के मालिक प्रशासनिक नियमों की अवहेलना करते हैं साथ साथ सवारियों से पूरा पैसा वसूलने के बावजूद उनको तकलीफ फॉर का सामना करना पड़ता है इसी के चलते भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता उस समय गाड़ी संख्या यूपी 75 at 9847 पर यात्रा करते हुए मौके पर मौजूद थे इस बस में बैठी तकलीफ झेल रही सवारियों ने नरेंद्र गुप्ता से बस मालिक के रवैए की शिकायत करने वाली सवारिया तकलीफ में पाई गई तथा गाड़ी भी ओवरलोड पाई गई।

इसी बीच भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

उप जिलाधकारी से अनुरोध किया की इस मामले को संज्ञान लेते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार करके इन बस मालिकों के खिलाफ उचित कार्यवाही करे।

ज्ञापन देते हुए भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ,अवश्वानी शाक्य वरिष्ठ महासचिव, प्रमोद कुमार प्रजापति ब्लॉक उपाध्यक्ष, अजय कुमार, अशोक कुमार, धर्मेंद्र ,शशि कुमारी ,लालू ,शिवाजी, आदि लोग मौजूद रहे।