ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड पर हमला करने के आरोप को कैनबरा की एक अदालत में खारिज कर दिया गया, वो भी तब, जब उन्होंने पहले अपना दोष स्वीकार कर लिया था।
27 साल के ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड चियारा पसारी ने साल 2021 में उन्हें फुटपाथ पर धकेलने का आरोप लगाया था। कैनबरा की एक अदालत में, किर्गियोस ने 10 जनवरी, 2021 को तत्कालीन प्रेमिका चियारा पासारी पर गर्म बहस के बाद उसे जमीन पर धकेल कर हमला करने की बात स्वीकार की थी।
अदालत में पढ़े गए एक बयान में, पसारी ने कहा था कि वह इस घटना से गंभीर रूप से सदमे में थी। मनोवैज्ञानिक सैम बोरेनस्टीन ने अदालत को बताया कि किर्गियोस बार-बार होने वाले एक ऐसे अवसाद से पीड़ित थे, जिसमें खुद को नुकसान पहुंचाने के विचार, अनिद्रा, और अपराध की भावना मन में आते हैं।
बोरेनस्टीन ने कहा कि टेनिस स्टार इससे निपटने के लिए शराब और ड्रग्स पर निर्भर थे, हालांकि अब धीरे-धीरे उनका मानसिक स्वास्थ बेहतर हो रहा है। मजिस्ट्रेट बेथ कैंपबेल ने उस अपील को सुना लेकिन अंततः आरोप को खारिज कर दिया।