*रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*
*फफूंद,औरैया।* नगर के मेवतियान स्थित समदिया हाई स्कूल विद्यालय में ग्रह विज्ञान के अंर्तगत ग्रह विज्ञान की छात्राओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10 की ग्रह। विज्ञान की समस्त छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर तरह तरह के व्यंजन बनाये और उनको सजाया जिसके बाद अध्यापकों ने निरीक्षण कर व्यंजनों का स्वाद चखा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली दो दर्जन छात्राओं में से सबसे अच्छा व स्वादिष्ट व्यंजन बनाने वाली छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अध्यकों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया और आगामी यूपी बोर्ड इलाहाबाद की होने वाली वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत छात्राओं की हौसला अफजाई कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।वहीं व्यंजन प्रतियोगिता के दौरान छात्रायें उत्साहित नज़र आईं और उन्होंने तरह तरह के व्यंजन बनाकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर कर उसे निखारा।इस दौरान छात्राओं ने कहा कि शिक्षकों का आशीर्वाद उनके साथ सदा बना रहे जिससे वह आगामी यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता का नाम भी रौशन कर सकें।और कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों का एक सबसे अच्छा मार्गदर्शक होते हैं।इस दौरान प्रधानाध्यापक मुनव्वर ख़ाँ,अध्यापक मु० आसिफ,इसरार अहमद,शफ़ीक़,आज़म,नूर आलम, फ़ैयाज़,अख़्तर ख़ाँ, मुगीस चिश्ती,शादाब अहमद,मु० अफ़ज़ल,आबिद अली, वक़ार आलम,मु० आकिब,सहित,इस्माईल ख़ाँ तथा नसीरुद्दीन,उपस्थित रहे।