जसवंतनगर(इटावा)। विकास क्षेत्र जसवंत नगर के मोहब्बत पुर गांव के कंपोजिट उत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में इस बार भी ग्रामीणों ने होलिका दहन के लिए होली रख दी है।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस बावत खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश कुमार सकलेचा को शिकायती पत्र लिखकर कहा है कि विगत वर्षों में स्कूल परिसर में होली रखी जाती रही है, जबकि इस वर्ष पहले से ही ग्राम प्रधान तथा संबंधित लोगों से वार्ता कर होली न रखने की तय की गई थी, मगर सोमवार को जब उसने स्कूल खोला, तो ग्रामीणों ने परिसर में बाकायदा होलिका दहन के लिए लकड़ी, कंडा, फूस आदि डाल रखे थे और गांव वाले स्कूल परिसर में होली जलाने पर आमादा हैं। इससे स्कूल की परिसंपत्ति को नुकसान हो सकता है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर होलिका दहन रोका जाए।
*वेदव्रत गुप्ता