Tuesday , November 26 2024

घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी, सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट दर्ज

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली रही है. आरबीआई और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले बाजार अलर्ट मोड में है। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा टूटा है। BSE Sensex 220.86 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 60,286.04 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। इसी तरह Nifty 43.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 17,721.50 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स मेंआज ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी दिखी है। आज अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेडिंग्र देखने को मिली है।  बैंक, फाइनेंशियल और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए।

NSE Nifty पर ADANIENT के शेयर 15.28 फीसदी के उछाल के साथ, DRREDDY में 1.94 फीसदी, ADANIPORTS में 1.93 फीसदी, KOTAKBANK में 1.43 फीसदी की INDUSINDBK में 1.05 में बढ़त देखने को मिल रही है।

NSE Nifty पर TATASTEEL में 5.32 फीसदी, HINDALCO में 4.02 फीसदी, ITC में 2.61 फीसदी, HEROMOTOCO में 1.74 फीसदी और MARUTI में 1.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।