फोटो- श्रद्धांजलि सभा में विचार व्यक्त करते हुए अतिथि
अजीतमल। अजीतमल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 18 57 के क्रांतिवीर योद्धाओं को याद कर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
मंगलवार को क्षेत्र के मौहारी गांव में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भिंड मध्य प्रदेश निवासी अधिवक्ता देवेंद्र चौहान विशिष्ट अतिथि व जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात कार्यक्रम के आयोजक सतेंद्र सेंगर व रेनू ने भी शहीदों को पुष्प अर्पित करने के बाद मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि देवेंद्र चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज़ादी दिलाने में हमारे शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। क्षेत्र के फूलपुर, सिकरोड़ी, मौहारी लालपुर, बड़ेरा सहित जनपद व पड़ोसी जनपद इटावा क्षेत्र बंसरी, भरेह के लोगों ने 1857 की लड़ाई में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में सेनानियों में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए जान गंवा दी। जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने कहा कि आज हम लोग स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे है। ये हमारे शहीदों की शहादत के कारण ही है। हम उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते। कोई कार्यक्रम के आयोजक सत्येंद्र सेंगर ने 18 57 शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि क्षेत्रीय लोगों की शहादत को कुछ चुनिंदा किताबों के अलावा क्षेत्र में कहीं उनका स्मारक नहीं बनाया गया है । जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को क्षेत्र के इतिहास के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी देश की स्वंत्रता आंदोलन के दौरान इस क्षेत्र से एक सौ इकतीस लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी । उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा। कोशिश रहेगी कि शहीदों की याद में एक स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में श्याम सुंदर ,रवि कठेरिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन विकास सक्सेना ने किया इस दौरान सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।।
* योगेंद्र गुप्ता