इटावा/भरथना।संदीप पाल। अयोध्या में स्थित अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय व आर्ट गैलरी (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) में आजादी के अमृत महोत्सव बीती पांच फरवरी को मिशन शक्ति अभियान के तहत राज्य स्तरीय शैक्षिक गोष्ठी रामकथा में अवध संस्कृति व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में शिक्षा, कला, संस्कृति व समाजसेवा आदि में विशिष्ठ कार्य करने वाली प्रदेश के लगभग 50 जनपदों की 150 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ अयोध्या अजय कुमार मौर्य आदि द्वारा भरथना के मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष कुमारी को शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीआरपीएफ अयोध्या के रणजीत सिंह,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा,संग्रहालय प्रमुख एसपी सागर आदि मौजूद रहे।