Friday , November 22 2024

साल 2019 के बाद बॉलीवुड में कमबैक को तैयार सोनम कपूर, लेकिन इस वजह से अटकी फिल्म

साल 2019 में ‘द जोया फैक्टर’ और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ जैसी फिल्मों के बाद, सोनम कपूर निर्माता फिल्म को 30 करोड़ में बेचना चाहते हैं, लेकिन कोई भी मुख्य ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म को खरीदने के लिए तैयार नहीं है।

ब्लाइंड के मेकर्स अपनी फ़िल्म को 30 करोड़ में बेचना चाहते हैं लेकिन इस क़ीमत पर कोई भी इस फ़िल्म को ख़रीदने के लिए राज़ी नहीं है। ऐसे में ब्लाइंड की रिलीज़ अटक गई है।

कुछ साल पहले तक निर्माताओं के लिए फिल्म को ओटीटी पर लाना मुश्किल नहीं था। लेकिन आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इतने बड़े बजट की जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

शोम मखीजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनम के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी हैं। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 में ग्लासगो, स्कॉटलैंड में शुरू हुई और फरवरी 2021 तक स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में पूरी की गई।