Monday , November 25 2024

तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़ी, 17 हजार के पार पहुंचा आकड़ा

तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या हर घंटे बढ़ती जा रही है. जान गंवाने वालों की संख्या करीब 17 हजार के पार पहुंच चुकी है.

शहर के शहर खंडहर बन चुके हैं. अपनों को खोने वालों की चीख-पुकार दुनिया के कोने-कोने तक जा रही है. भारत समेत तमाम देश मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इस बीच कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं, जिनके मन में नफरत इस कदर घुस गई है कि वे इंसानियत तक भूल बैठे हैं.

मुस्लिमों के प्रति खास नजरिया रखने वाली फ्रांसीसी मैगजीन शार्ली हेब्दो ने कार्टून शेयर कर लाखों लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. मैगजीन ने जो जहर उगला है, उस पर दुनियाभर में थू-थू हो रही है.

शार्ली हेब्दो ने पहली बार मुस्लिम समुदाय पर कोई तंज नहीं कसा है. साल 2015 में पैगबंर का विवादित कार्टून छापने के बाद आतंकियों ने पेरिस स्थित दफ्तर में घुसकर 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. फ्रांसीसी मैगजीन ने पैगंबर के कार्टून छापने को अभिव्यक्ति से जोड़ा, जबकि दुनियाभर में इसका कड़ा विरोध हुआ.