Sunday , October 27 2024

स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के छात्रों ने सीखीं सदन की बारीकियां

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज सहार में बाल संसद के गठन और कार्रवाई का सत्रावसान हो गया। बच्चों ने सदन की गतिविधियों को सीखा। बाल संसद सत्र में पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस भी हुई। कई बार सभापति को शान्त कराने के लिए अनुरोध करना पड़ा।छात्र-छात्राओं द्वारा बाल संसद की कार्यवाही के लिए सोमवार को बाल संसद का गठन किया गया। उसके अगले दिन मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अब लगातार संसद की कार्यवाही संचालित की गई, जिसमें बाल संसद के राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को संबोधित किया। इसके बाद बाल संसद के तहत गठित लोकसभा में स्वच्छता और पर्यावरण सम्बन्धी साधारण विधेयक पेश किया गया।पक्ष-विपक्ष के सदस्यों द्वारा बहस के पश्चात ध्वनिमत से पारित हुआ। उसके बाद बाल संसद की राज्यसभा में उस विधेयक को लाया गया, जहां पर साधारण बहुमत द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया। इसके बाद विधेयक को राष्ट्रपति के समक्ष लाया गया। बाल राष्ट्रपति ने उस विधेयक पर हस्ताक्षर किए और वह विधि बनी। इसके अलावा शिक्षा-स्वास्थ्य और प्रयोगशाला से संबंधित तीन विधेयक और लाए गए, जिन्हें पारित नहीं कराया जा सका।स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण हेतु वित्त विधेयक ध्वनिमत से पारित हुआ। उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को हटाने के लिए महाभियोग लाया गया, जो दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत से पूरी प्रकिया को संविधान के तहत किया गया, जिससे सभी बच्चे देश की संसद में पारित विधेयक एवं महाभियोग की बारीकियों को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें। इसके अलावा न्यायपालिका के कार्य और शक्तियों के बारे में बताया गया कि यदि मूल अधिकार का उल्लंघन होता है तो आप अनुच्छेद 32 के तहत सीधे सुप्रीम कोर्ट और अनुच्छेद 226 के तहत सीधे हाईकोर्ट जा सकते हैं।इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य रामेंद्र कुशवाहा, हिंदी प्रवक्ता दीप नारायण, भूगोल प्रवक्ता सूरजपाल एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक मिथिलेश कुमार गुप्ता और सरफराज अहमद द्वारा संचालित विद्यालय के प्रवक्ता गौरव पाण्डेय, विपुल कुमार, व्यायाम शिक्षक गौरव कुमार, मोहित राजावत, अंकेश कुमार, महेंद्र सिंह यादव, विमल शर्मा, ममता शुक्ला, निर्मला झा, त्रिविक्रम पाण्डेय, रमाकांत, नरेश कुमार सिंह, प्रेम सिंह, अभिषेक सिंह, अतुल दीक्षित, रामनिवास, सर्वेश, सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और कार्यवाही देखी।