Sunday , October 27 2024

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

अजीतमल।पंडित दीनदयाल उपाध्याय की की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया

अजीतमल। शनिवार को अजीतमल विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया

ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होने बताया कि पंडित जी का जन्म ब्रज क्षेत्र के मथुरा में हुआ था जिस कारण अवध व बृज क्षेत्र से उनका खास लगाव रहा था अंत्योदय का नारा देने वाले पंडित जी ने भारतीय संस्कृति एवं हिंदू संस्कृति को हमेशा महत्व दिया है वही कार्यक्रम में मौजूद श्रीकांत पाठक ने भी युगपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश के लिए सच्चा त्यागी पुरुष बताया उन्होंने उनके विचारों को जीवन में डालने की अपील की इस दौरान पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष शर्मा उर्फ लल्ला, अंशुल दुबे जिला मंत्री भाजपा, आसाराम राजपूत, उत्तम राजपूत,नलिनी पांडे , यशवीर सिकरवार , नवनीत तिवारी, लव तिवारी, प्रशांत दुबे , प्रमोद दुबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने एक एक प्रेस वार्ता करते हुये बताया कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को समय 1ः00 बजे ब्लॉक परिसर में आयोजित लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर विकास कार्यों का लोकार्पण, आयुष्मान कार्ड वितरण, अन्नप्राशन , घरौनी वितरण, आवास वितरण, टीवी एवं कुष्ठ रोगियों को किट वितरण आदि के साथ-साथ वह जन सभा को भी संबोधित करेंगे उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

* योगेंद्र गुप्ता