एलपीजी सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने वालों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक मदद दे रही है. अगर आप 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ले रहे हैं, तो आपको 1,600 रुपये की मदद मिलेगी.
सरकार की ओर से जो आर्थिक मदद मिल रही है, उसमें सिलेंडर के लिए सिक्यूरिटी डिपॉजिट, प्रेशर रेग्युलेटर, एलपीजी होस, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड और इंस्पेक्शन/इंस्टॉलेशन/डेमोंस्ट्रेशन चार्जेज शामिल हैं.
पीएम मोदी की सरकार यह आर्थिक मदद उन लोगों को दे रही है, जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ले रहे हैं. इसके साथ हॉट प्लेट यानी स्टोव भी मुफ्त में दिया जाता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन परिवार की महिला के नाम पर दिया जाता है.