Sunday , November 24 2024

जसवंतनगर पुलिस ने क्रेटा कार से किए 5 बदमाश गिरफ्तार, इनमे एक फर्जी अफसर 

फोटो:पकड़े गए अभियुक्त ,क्रेटा कार तथा बरामद अस्सलाह और मोबाइल फोन

जसवंतनगर (इटावा)। थाना जसवंतनगर पुलिस ने फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने और कानून विरुद्ध क्रियाकलाप करने के आरोपी एक अभियुक्त और उसके चार साथियों को रविवार रात क्रेटा कार सहित गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक फैक्ट्रीमेड राइफल 32 बोर, एक राइफल 315 बोर, 36 जिंदा कारतूस, छह खोखा कारतूस,7 मोबाइल फोन और फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद हुए है इनके अलावा 17 हजार 950 रुपए भी बरामद हुए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को शीला देवी पत्नी स्व भगवान सिंह निवासी जगसौरा ने अपने ही गांव के मनीष कुमार व उसके साथियों के विरुद्ध गाली गलौज करने और धमकी देने का मामला धारा 147 149 452 504,506 दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश सोलंकी के नेतृत्व में इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगसौरा-बलरई रोड पर तलाशी अभियान में जुटी थी कि क्रेटा कार पकड़ में आई ,जिसकी तलाशी ली गई तो यह पांच अभियुक्त मय असलहों के पुलिस की गिरफ्त में आए और उनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

उपरोक्त बरामद की को लेकर थाना जसवंतनगर के थाना प्रभारी समेत पूरी टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने 20 हजार का नगद इनाम घोषित किया है।

थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में मनीष कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम जगसौरा, लव कुश पुत्र रामप्रकाश निवासी रुकनपुर ,अंकित कुमार यादव पुत्र रामदीन निवासी रेलमंडी, जसवंतनगर, प्रवीण कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी नगला लच्छी, थाना जसवंतनगर राजवीर पुत्र महेंद्र कुमार निवासी ग्राम केसरी, थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद शामिल है।

*वेदव्रत गुप्ता