Sunday , November 24 2024

गेल डीएवी पब्लिक में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर वैदिक यज्ञ का हुआ आयोजन

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। जिले के गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के कार्यक्रमों की श्रृंखला में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने जीवन व्रत पर भी प्रकाश डाला।वैदिक यज्ञ में कक्षा 8 और 11 के विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षकों और प्रिंसिपल दीपा शरण के साथ भाग लिया। प्रिंसिपल दीपा शरण ने स्वामी दयानंद सरस्वती को देश का पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने बताया किस प्रकार स्वामी दयानंद ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और पाखंड को दूर कर वेदों की ओर लौटने का आवाह्न किया। इस अवसर पर कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने अपने संभाषण से स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन और सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के नर्सरी वर्ग के नौनिहाल इस अवसर पर स्वामी दयानंद के मनमोहक स्वरूप में विद्यालय आए सभी का मन मोह लिया। डीएवी विद्यालय के भवन को भी इस अवसर पर प्रकाशित किया गया।स्वामी दयानंद की 200 वीं जयंती पर देशभर के डीएवी संस्थाओं और आर्यसमाज द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का आरंभगत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में वैदिक यज्ञ द्वारा किया गया था।