रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अछल्दा,औरैया । थाना क्षेत्र गांव मदा का पूर्वा अज्ञात कारणों से लगी आग में सात झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गए। जिससे हजारो से अधिक का नुकसान हो गया। गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई। वही थाना प्रभारी की सूझ बूझ से ट्यूब वेल चालू कराकर खुद मौके पर पहुंच कर कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मदाका पूर्वा में सोमबार की दोपहर 1 बजे करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई आग इतनी तेज लगी कि आस पास में बनी झोपड़ी नुमा घर को भी चपेट में ले लिया जिससे सात झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गई। गांव निवासी शिव नारायन पुत्र मेहलाल जाटव का ज्यादा नुकसान हो गया मटर माला, नाक की रिंग , कान की वाली , कपड़ा , वर्तन आदि सामान जल गया वही रिंकू पुत्र स्व सूंदर लाल, जगदीश नारायण पुत्र अगनु प्रसाद, राकेश पुत्र कालीचरन, जयविलास पुत्र मेहलाल, जागेश पुत्र कालीचरन, सहदेव पुत्र बाँके लाल जाटव सबका रोज मर्रार यूज होने वाली वस्तुओं जैसे कि कपड़ा, रजाई, नकदी, खटिया, बर्तन, गेंहू, आदि सामान जलकर खाक हो गया वही परिवारी के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुँचे सीओ महेंद्र प्रताप सिंह और थाना प्रभारी सत्यप्रकाश की सूझबूझ से ट्यूबवेल की सहायता से आग बुझाई गई जहाँ पर आग पर काबू पा लिया वही सामुदायिक स्वास्थ्य के डॉक्टर की टीम आ गई लेकिन कोई हताहत नही हुआ है।गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई। मौक़े पर आए लेखपाल अजीत यादव आर्थिक सहायता दिलाये जाने का अस्वाशन दिया है। वही पीड़ित सावित्री देवी ने बताया हमारे रहने का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गया हम और हमारा परिवार झोपड़ी में रहकर ही खुश थे अचानक आग ने हमें और हमारे परिवार पर मुसीबत डाल दिया है, रखा कीमती सामान भी खत्म हो गया।