Saturday , November 23 2024

स्कूल वेन खड्ड में गिरने से छात्र-छात्राएं व एक महिला घायल

इटावा/भरथना।संदीप पाल।इटावा -कन्नौज हाईवे पर बाहरपुर गांव के पास स्कूली छात्रों को ले जा रही स्कूल वेन कार की टक्कर लगने से अन्हैया नदी किनारे 25 फुट गहरे खड्ड में गिरने से हड़कंप मच गया,चीख पुकार के बीच स्कूल वेन में सवार छात्रों को आनन फानन में निकाल कर उपचार के लिए भेजा गया।।घटना की सूचना डीएम अवनीश कुमार आदि उच्चाधिकारियो ने घटना स्थल का मुआयना किया,बाद में वह घायल छात्रों से मिलने सीएचसी भी पहुँचे।

बुधवार की दोपहर सवा दो बजे करीब नगला केहरी में स्थित श्रीमुंशीलाल रामसेवक उ0 मा0 विद्यालय व इसी विद्यालय में अंग्रेजी मीडियम में संचालित आरएसडी स्कूल की वेन में करीब आठ छात्र-छात्राएं समेत महिला आया सवार होकर बाहरपुरा गांव के तरफ आ रही थी, स्कूल से लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित अन्हैया नदी पुल के मोड़ पर सामने से आ रही लग्जरी कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूली वेन में टक्कर मार दी,जिससे स्कूली वेन का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी किनारे लगभग 25 फुट गहरे खड्ड में लुढकते हुए गिर गई।गनीमत  यह  रही कि स्कूली वेन नीचे जाकर सीधी खड़ी रही जिससे उसमें सवार छात्र गंभीर रूप से घायल नही हुए। घटना देखकर आसपास खेत मे मौजूद लोग व राहगीर घटना स्थल पर एकत्र हो गए और स्कूल वेन में फंसे छात्रों को निकालने में जुट गए।

घटना की सूचना पर स्कूल प्रबंधक दिनेश पोरवाल भी मौके पर पहुच गए और चोटिल बच्चो को पहले  पास के निजी अस्पताल बाद में सीएचसी ले जाया गया।

वही घटना की सूचना पर डीएम अवनीश कुमार, एडीएम जय प्रकाश,एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह,एसडीएम कुमार सत्यमजीत,तहसीलदार अशोक कुमार आदि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में घटना स्थल का मुआयना किया बाद में डीएम समेत पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएचसी पहुँचकर मौजूद घायलो का हाल चाल लिया और समुचित इलाज के दिशा निर्देश दिए।

चीखपुकार सुनकर छात्रों को निकालने में जुटे

घटना देखकर स्कूली वेन से बच्चो को निकालने में जुटे कूडामई गांव कौशलेंद्र,बाहरपुरा गांव के कल्लू सक्सेना,सौरभ शाक्य,ललित शर्मा,गौरव सिंह व मनोज कुमार ने बताया कि घटना में खड्ड में गिरी स्कूली वेन में सवार छात्रों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और खड्ड में उतर स्कूली वैन में फंसे छात्रों को बाहर निकाला गया।

घटना में स्कूली वेन में सवार 14 छात्र-छात्राएं व एक महिला घायल   

दुर्घटनाग्रस्त स्कूली वेन में अमन (10) पुत्र मुकेश,नित्या (15) पुत्री सुरेश कुमार निवासीगण नगला नया भरथना और महिला आया सीमा (55) पत्नी प्रह्लाद निवासी बाहरपुरा भरथना गंभीर रूप से घायल होने पर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया।

इसके अलावा ईशु (11), अनन्या (5) पुत्र/पुत्री ज्ञान सिंह निवासी ढकपुरा,आनशी (5) पुत्री सुनील निवासी मिराय भरथना, शिखा (13) पुत्री दिनेश,रितिक (11) पुत्र नरेंद्र,नव्या (11) पुत्र सुदेश, आर्यन (5) पुत्र टिंकूबाबू नगला बसंत, गौरी (10) पुत्री राजीव कुमार निवासीगण नगला नया भरथना, पीयूष 8,लव (11) पुत्रगण राधाकृष्ण निवासी कीरतपुर भरथना,उत्तम (5),मानवी (7) पुत्री मनोज निवासीगण बदरियापूठ भरथना।