Saturday , November 23 2024

यूपी बोर्ड परीक्षायें शुरू पहले दिन जसवंत नगर इलाके में 187 ने परीक्षा छोड़ी

फोटो – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी कौशल किशोर

जसवंतनगर(इटावा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें गुरुवार से शुरू हो गई।

दो पालियों में शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी विषय का प्रश्न पत्र था।

जसवंत नगर इलाके के 10 परीक्षा केंद्रों पर कुल मिलाकर हाई स्कूल के 3666 परीक्षार्थी पंजीकृत थे ,जिनमें से पहले दिन 187 ने परीक्षा छोड़ दी।

सदैव से ही कड़ाई से परीक्षा कराने के लिए प्रसिद्ध रहे- राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवा,हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर तथा मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः 35 ,31 और 28 थी।

उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल किशोर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिसकर्मियों तथा केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए

क्षेत्र के सभी परीक्षा केन्द्रो पर सघन तलाशी व सचल दल एवं प्रभारियों की आवाजाही परीक्षा दौरान जारी रही। एक भी नकलची को पकडे जाने की खबर नही है।

हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व परीक्षा केंद्र इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उनके केंद्र पर कुल 592 विद्यार्थी पंजिकृत हैं ,जिनमे से 17 छात्र 14 छात्राएं परीक्षा में शामिल नही हुए। सभी परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस की चांक चौबंद व्यवस्था दिखाई दी

स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 214 बालक 164 बालिकायें कुल 378 विद्यार्थियों में 11 बालक व 12 बालिकाएं यानी कुल 23 अनुपस्थिति रहे। बलरई के बीएसटी इंटर कालेज में 490 पंजीकृत में से 16 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। खेडा धौलपुर के धनीराम शाक्य इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर 287 पंजीकृत में से 14 बच्चे अनुपस्थिति रहे।

सराय भूपत के पंचशील इंटर कालेज में 319 पंजीकृत में से 26 अनुपस्थित रहे। गया प्रसाद वर्मा स्मारक इंटर कालेज, बिजपुरी खेडा के परीक्षा केंद्र पर कुल 212 परीक्षार्थी पंजीकृत थे ,लेकिन 16 अनुपस्थित रहे। धनुवां के ड़ा राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में 509 पंजीकृत में से 35 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। अशोक इण्टर कालेज कोकावली में 243 छात्र छात्राऐ पंजीकृत थे जिनमें 18 छात्र छात्राए अनुपस्थित थे। सुघर सिंह इण्टर कालेज में 274 छात्र छात्राए पंजीकृत थे,10 छात्र छात्राए अनुपस्थित रहे। मुलायम सिंह इण्टर कालेज रायनगर के प्रधानाचार्य और केंद्र प्रभारी अनुज प्रताप सिंह यादव ने बताया कि उनके यहां 362 छात्र छात्राए पंजीकृत थे ,जिसमें से 28 छात्र -छात्राए अुनउपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता