राज कपूर की 1978 की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में जीनत अमान ने रूपा का किरदार निभाया था. इससे पहले दर्शकों ने उन्हें इस अवतार में नहीं देखा था. फिल्म में उन्होंने लुक और एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया.
दिवंगत अभिनेता देव आनंद ने इसे “गंदी फिल्म” कहा था क्योंकि उन्हें लगा था कि कैमरा “ज़ीनत के शरीर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है”. ज़ीनत हमेशा “अश्लीलता के आरोपों से हैरान” रहती थीं.
जीनत अमान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अब सत्यम शिवम सुंदरम के लिए अपने लुक टेस्ट की एक तस्वीर साझा की है.उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “बॉलीवुड के इतिहास से परिचित कोई भी व्यक्ति जानता होगा कि सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे चरित्र रूपा के बारे में बहुत विवाद और होहल्ला था.”
“मैं अश्लीलता के आरोपों से हमेशा काफी हैरान थी क्योंकि मुझे मानव शरीर के बारे में कुछ भी अश्लील नहीं लगा और न ही मुझे कुछ भी ऐसा लगा. मैं एक निर्देशक की एक्ट्रेस हूं और ये लुक मेरे काम का हिस्सा था. रूपा की कामुकता कथानक की जड़ नहीं, दर्जनों क्रू मेंबर्स के सामने परफॉर्म किया जाता है.”