नवीन पांडे कुसमरा मैनपुर
कुसमरा। नगर में एसडीएम अनूप कुमार द्वारा शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया
एसडीएम ने बारिश के कारण होने वाले जलभराव को रोकने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में नालों व नालियों की गयी सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई नाले साफ पाए गए परंतु सदर बाजार में दुकानों के आगे बने नाले में जमा गंदगी देख उन्होंने नगर पंचायत को जल्द नाला साफ करने के निर्देश दिए। एसडीएम द्वारा निरीक्षण की सूचना मिलते ही ईओ रवींद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को अपने स्लैब हटाकर नाले की सफाई के लिए चेतावनी दी जाए। अन्यथा स्लैब व अवैध कब्जे तुड़वा कर सफाई की जाए। एसडीएम ने जल भराव वाले स्थलों को चिन्हित करके बड़े व छोटे पम्पों की व्यवस्था पहले से ही तैयारी करने तथा कोरोना संक्रमण व संचारी रोगों से बचाव के लिए सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन, सफाई व फागिंग कराने एवं एंटीलार्वा का छिड़काव कर टीकाकरण का माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभासद कैलाश चंद्र गुप्ता, नवीन पाण्डेय, अशरफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय। कुसमरा में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते एसडीएम अनूप कुमार