सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. शुक्रवार एक बार फिर से सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में कल यानी गुरुवार को भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट हुई थी.
आज की गिरावट के बाद भारत में सोने (22 कैरेट) का भाव घटकर 51,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 56,660 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.
सोने की कीमतों की कल से तुलना की जाए तो आज (शुक्रवार) को सोने का भाव 200 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ है. वहीं चांदी की कीमतों में भी आज 400 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. अब भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है.
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला गोल्ड अब 51,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है गोल्ड के रेट 51,800 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना यहां 56,510 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. चेन्नई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 57,230 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है.