Sunday , November 24 2024

कन्नौज: गौ भक्तों ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

 

गौ भक्तों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि माननीय हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने की बात कही है क्योंकि गौ माता हिन्दू धर्म मे पूजनीय हैं लेकिन आज भारत वर्ष में गाय माता की बहुत ही दयनीय स्थिति है।
गोवा सहित अन्य राज्यो से गौ का मांस निर्यात किया जा रहा है और केंद्र सरकार इस पर ध्यान नही दे रही है। सभी लोगो ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि गौ माता की दयनीय स्थिति सुधारने के लिए गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए।
इस दौरान पंडित बनारसीदास, सभासद चंद्र पाल गौतम, राजीव कुमार, कृष्णा पांडेय, रंजीत पांडेय, अवधेश कोतवाल व डॉ शैल कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।