Sunday , November 24 2024

सीने में दबाव, दिल के बीचों बीच कसाव क्या आपको भी दिख रहे हैं ऐसे लक्ष्ण ?

अब वो जमाना गया जब बीमारी उम्रदराज लोगों को होती थी। आज की जीवनशैली में बीमारी किसी भी उम्र में यानी बच्चे, जवान से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी, कभी भी अपनी चपेट में ले सकती है।

 

हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी भी किसी को कभी भी हो सकती है, लेकिन अक्सर लोग इसके लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि अधिकांश मामलों में इसके शुरुआती लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि लोग समझ ही नहीं पाते कि ये हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का सिग्नल हो सकते है।

# सीने में दर्द, सीने में दबाव, दिल के बीचों बीच कसाव फील होना। दर्द सीने से हाथों में हो सकता है। अमूमन बाएं हाथ पर प्रभाव पड़ता है, परन्तु दोनों हाथों में दर्द हो सकता है।

# जबड़े, गर्दन, पीठ तथा पेट की तरफ जाता हुआ महसूस हो। मन अशांत लगे या चक्कर आएं। पसीने से तरबतर होना।

# सांस लेने में परेशानी होना। मतली आना, उल्टी जैसा लगना। बेचैनी फील हो। खांसी के दौरे, ज़ोर-ज़ोर से सांस लेना।

# दिल के दौरे में सीने में अक्सर तेज दर्द उठता है, परन्तु कुछ व्यक्तियों को केवल हल्के दर्द की शिकायत होती है। कुछ केसों में सीने में दर्द नहीं भी होता है।