Sunday , October 27 2024

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री की कार सड़क दुर्घटना का हुई शिकार, हादसे में बाल-बाल बचे

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर बिप्लब की कार आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

अगर त्रिपुरा की बात करें तो यहां विधानसभा की 60 सीटों के लिए बीते गुरुवार को करीब 88 प्रतिशत मतदान हुआ था। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुभाशीष बंदोपाध्याय ने बताया, ‘विधानसभा चुनाव के लिए औसतन 87.63 प्रतिशत मतदान हुआ और गुरुवार रात साढे़ 8 या 9 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में पंजीकृत कुल 28.14 लाख मतदाताओं में से करीब 24.66 लाख ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अधिकारी ने बताया कि बारदौली निर्वाचन क्षेत्र जहां से मुख्यमंत्री माणिक साहा उम्मीदवार हैं और कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार साहा को चुनौती दे रहे हैं वहां पर सबसे कम करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारी के मुताबिक, ‘सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को 36 स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.