Saturday , November 23 2024

गेगासो चौकी क्षेत्र में फ़लफूल रहे अवैध खनन के कारोबार से जिम्मेदारों पर लग रहा प्रश्नवाचक चिन्ह

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली 

सरेनी,रायबरेली। इन दिनों सरेनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गेगासो चौकी क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार चरम पर।अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर जेसीबी द्वारा धरती का सीना फाड़ कर कर रहे अवैध मिट्टी खनन का कारोबार। मामला रविवार की रात्रि पूरे नाथू क्रासिंग का है जहां देर रात्रि अवैध खनन माफिया जेसीबी से रात भर करते रहे अवैध खनन का कारोबार अवैध खनन माफियों को आखिर क्यों नजरअंदाज कर रही है गेगासो चौकी पुलिस और क्यों रहती है अवैध खनन माफियों पर मेहरबान।और किसकी सह पर फलफूल रहा है अवैध खनन का कारोबार आए दिन गेगासो चौकी क्षेत्र में होता है अवैध खनन का कारोबार वहीं जब सोमवार को लालगंज एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को अवैध खनन की सूचना दी गई तो उन्होंने मामले की जाँच कराकर शख़्त से शख़्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खनन में चल रही ट्रॉली के टक्कर से ग्यारह हजार के०वी लाइन का पोल टूटकर जमींदोज हो गया जिससे रात भर लोगों को रात के अंधेरे में रहना पड़ा अब देखना यह है कि अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या नहीं।