Friday , November 22 2024

शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया 

इटावा/भरथना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की शाखा भरथना के तत्वाधान में 87 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।

कस्बा में स्थित पंचवटी में आयोजित महोत्सव का अतिथिगण अनिल गुरुजी, ब्लाक प्रमुख भरथना हरिओम यादव राजयोगिनी अनीता दीदी प्रभारी ब्रह्मकुमारी भरथना व विशिष्ट अतिथि मनोज यादव बंटी, विपिन यादव व करुणा शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से शिवपूजन व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

अतिथि अनिल गुरु जी ने कहा कि ओम शांति से ही विश्व क्रांतियोगी सभी को मुक्ति के लिए प्रेरित करता है उन्होंने ब्रह्मकुमारी के मानवीय कार्य की भी प्रशंसा की। ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने कहा कि सभी के सद्भावना प्रसार के लिए ब्रम्हाकुमारी भाई बहनों के कार्य की सराहना कर आगे भी ज्ञान चेतना के योगदान के लिए प्रेरित किया।

बीके अनीता दीदी ब्रह्मकुमारी प्रभारी भरथना ने कहा कि शिवजयंती के अवसर पर परमात्मा व आत्मा के दिव्य ज्ञान से विश्व परिवर्तन के कार्य में सभी के योगदान से स्वर्णिय भारत की संकल्पना यादगार हो गई।बीके अशोक भाई जसवंतनगर ने कार्यों की गति की कविता सुनकर ज्ञान प्रवाह किया।इससे पहले बच्चों के नृत्य द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

महोत्सव को सफल बनाने में बीके हरिबाबू तिवारी रविंद्र शोभा किरन मंजू धर्म नारायण अशोक राधा कृष्ण रामकिशोर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

महोत्सव का संचालन सत्य प्रकाश यादव राजा ने किया ।