Sunday , October 27 2024

सोना और चांदी में निवेश का सुनेहरा मौका, जल्द देखें आज के ताज़ा भाव

सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। लगातार गिरावट के बीच एक कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को सोना और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई।

सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 1260 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना चढ़कर 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65800 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56601 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 253 रुपये प्रति 10 ग्राम की सस्ता के साथ 56175 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 426 रुपया महंगा होकर 56601 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 424 रुपया महंगा होकर 56374 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 391 रुपया महंगा होकर 51847 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 320 रुपया महंगा होकर 42451 रुपये.