Sunday , October 27 2024

Weather Update: अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम, उत्तर भारत में बारिश के आसार

उत्तर भारत में मौसम का पारा तेजी से बढ़ रहा है. फरवरी में ही लोगों को तेज गर्मी का अहसास होने लगा है. कई लोगों का मानना है कि अब सर्दी पूरी तरह चली गई है लेकिन यह सच नहीं है.

असल में एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय से होकर गुजर रहा है. जबकि एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 फरवरी के आसपास पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों तक पहुंच सकता है. इन दोनों पश्चिमी विक्षोभों के आने से मौसम में अचानक गर्मी बढ़ गई है.

हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान  सामान्य से 5 डिग्री या उससे ज्यादा रहा. पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे ऊपर रहा.

पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश हुई. 24 घंटे के दौरान मौसम के प्रभावों की बात करें तो पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश संभव है.