Sunday , October 27 2024

“2025 के चुनाव में जो विधायक जीतकर आएंगे, वो मुख्यमंत्री चुनेंगे”: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

बिहार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हम और लेफ्ट पार्टियों के महागठबंधन में 2024 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा राजनीति और आपसी खींचतान 2025 के विधानसभा चुनाव में नेतृत्व और अगले मुख्यमंत्री को लेकर हो रही है।

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर 2025 में सवाल पूछने के बयान पर विवाद के बाद सफाई में बात को और उलझा दिया है।

ललन सिंह ने अब कहा है कि 2025 के चुनाव में जो विधायक जीतकर आएंगे, वो मुख्यमंत्री चुनेंगे।  ललन सिंह तेजस्वी की ताजपोशी को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से अलग स्टैंड ले रहे हैं जो कह चुके हैं कि 2025 में नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे।

उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा और जो उन्होंने कहा, उसमें विरोधाभास कहां है। ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2025 में तेजस्वी यादव नेतृत्व करेंगे। उन्होंने ये कहा कि इस पर 2025 में सवाल पूछिएगा। 2025 में जो चुनाव होना है उस पर 2023 में निर्णय होना है क्या?

ललन सिंह ने आगे कहा कि निर्णय तो मुख्यमंत्री ने बता दिया है, वे पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। विधायक जो चुनकर आयेंगे वे बैठेंगे और मुख्यमंत्री तय करेंगे।