Sunday , November 24 2024

जेनेरो 2023 में बी फार्मा द्वितीय वर्ष की टीम बनी क्रिकेट चैम्पियन

फोटो:विजेता बी फार्मा टीम चेयरमैन डा विवेक यादव के साथ

इटावा, 21 फरवरी। मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में चल रहे वार्षिकोत्सव “जेनेरो 2023” में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा जयोतिबा फुले स्टेडियम में हुआ।

प्रतियोगिता में बीएड-बीटीसी की संयुक्त टीम को रोमांचक फाइनल में बीफार्मा टीम ने हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में एस एम जी आई के विभिन्न पाठ्यक्रमों बीफार्मा, डी फार्मा, बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीएड, बीटीसी, डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं एएनएम में पढ़ रहे छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जेनेरो क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच बीसीए और नर्सिंग के बीच, दूसरा मैच डीफार्मा प्रथम वर्ष एवम बीएड0 बीटीसी के बीच संपन्न हुआ। तीसरा मैच बीफार्मा प्रथम वर्ष एवम मैनेजमेंट के छात्रों के साथ तथा चौथा मैच बीफार्मा द्वितीय वर्ष एवम डीफार्मा द्वितीय वर्ष के बीच संपन्न हुआ। वहीं बीसीए का मैच बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच में बीएड बीटीसी, बी फार्मा प्रथम वर्ष बीफार्मा द्वितीय वर्ष तथा बीफार्मा चतुर्थ वर्ष की टीम ने प्रवेश किया। इसके बाद पहला सेमी फाइनल मैच बीएड0-बीटीसी तथा बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के बीच तथा द्वितीय सेमी फाइनल बीफार्मा प्रथम वर्ष तथा बीफार्मा द्वितीय वर्ष के बीच संपन्न हुआ। जिसमें पहले सेमी फाइनल में बीएड-बीटीसी टीम ने विजय प्राप्त की और दूसरे सेमी फाइनल में बी फार्मा द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही।

फाइनल मैच में बीएड-बीटीसी का बी फार्मा द्वितीय वर्ष के साथ बेहद ही रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें बी फार्मा द्वितीय वर्ष की टीम ने दोनो टीमों को हराकर फाइनल मैच जीतकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।

मैच के दौरान वीरेन्द्र, श्री प्रकाश शर्मा ने अंपायर की भूमिका निभाई।

पहले मैच में राहुल वर्मा, दूसरे मैच में अमित, तीसरे मैच में प्रियांशु, चौथे मैच में शिखर शुक्ला, पाँचवें मैच में मो आकिब और पहले सेमी फाइनल में उदयराज दूसरे सेमी फाइनल में अंशु यादव तथा फाइनल में अमन कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। पूरी क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच ऑफ द सीरीज़ का पुरुस्कार उदयराज को मिला।

सभी को एसएमजीआई के चेयरमैन डा विवेक यादव,मदन हॉस्पिटल के चैयरमैन डा विकास यादव एवम डायरेक्टर एस एम जी आई डा उमा शंकर शर्मा द्वारा पुरुस्कृत किया गया। संस्था के चेयरमैन डा विवेक यादव ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता टीम को बधाई दी।

*वेदव्रत गुप्ता