देश में 5जी की सेवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने लिए दूरसंचार कंपनियों में होड़ मची हुई है। हालांकि, दूरसंचार नियामक ट्राई इससे एक कदम आगे बढ़कर 5जी स्मार्टफोन को कम दाम पर उपभोक्ताओं को मुहैया कराने की संभावना पर विचार कर रहा है।
ट्राई के अध्यक्ष पी.डी. वाघेला ने भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ द्वारा आयोजित इंडिया डिजिटल समिट के मौके पर कहा, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाएगा कि 5जी हैंडसेट की ऊंची कीमतें डिजिटल कनेक्टिविटी और साक्षरता को प्रभावित न करें।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 6गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को अलग रखने की वकालत की। 6गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को 5जी के लिए बेहतर और संतुलित माना जाता है।
5जी फोन के शिपमेंट में वृद्धि हुई है, लेकिन इसकी ऊंची कीमत ग्राहकों के लिए एक चुनौती है। वर्तमान में, 5जी फोन का औसत बिक्री मूल्य लगभग 32 हजार रुपये है। विशेषज्ञों का कहना है कि 20 हजार से कम श्रेणी में 5जी फोन की उपलब्धता बढ़ाने की जरूरत है।