Saturday , November 23 2024

उन्नाव में बुखार का कहर

 

इन दिनों जिले में बुखार का प्रकोप चरम पर है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोग बुखार से ग्रसित हैं। सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वायरल बुखार के साथ मलेरिया और डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिससे बुखार से ग्रसित मरीजों में प्लेटलेट्स भी तेजी से गिर रहा है। यही वजह है कि ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। हालांकि रक्तदान न होने से ब्लड बैंक खून की कमी से जूझ रहे हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में निगेटिव ग्रुप के खून की कमी हो गई है। जिससे शनिवार को कई मरीजों को वापस कर दिया गया।