Sunday , October 27 2024

जयोत्री विद्यालय में एक दिवसीय एडवेंचर कैप का आयोजन हुआ

इटावा/भरथना। कस्बा अंतर्गत  विधूना रोड पर स्थित जयोत्री एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में एक दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम कुमार सत्यमजीत ने कहा कि आधुनिक युग में पढने के साथ-साथ कुछ अलग से मनोरंजन युक्त क्रियाकलाप सभी विद्यार्थी के लिये आवश्यक है। जिससे विद्यार्थियों के अन्दर मानसिक, शारीरिक क्षमता का विकास होता है, साथ-साथ तार्किक क्षमता का भी विकास होता है।

एडवेंचर कैम्प का आयोजन दिल्ली से आई एक विशेष टीम के मुख्य प्रशिक्षक निखिल के दिशा निर्देशन में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखकर क्रियान्वित किया गया। कैम्प के दौरान कमांडो, वर्माब्रिज, स्पोर्टबाल, जिपलिन, ड्रेगनमूव, टूबिगटेंटस, मेजिकल मेज, जाबिंग, बाडीजाब्रर आदि विभिन्न रोमांचक क्रियाकलाप का आयोजन किया गया।कैम्प में विद्यालय के चार सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इससे पहले मुख्य अतिथि एसडीएम कुमार सत्यमजीत ने विद्यालय संस्थापक व पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथिगणों का विद्यालय निदेशक नितिन पोरवाल,प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।

इस दौरान विद्यालय की एचओडी शीला मिश्रा, पीटीआई अमित तिवारी, भोला सिंह, अनुराग सिंह, रामबरन सिंह, अदनान बख्शी, शोभित अग्रवाल, प्रदीप भदौरिया आदि ने विशेष सहयोग दिया,कार्यक्रम का संचालन ऋगवेंद्र कश्यप ने किया।