रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
दिबियापुर,औरैया। जनपद के दिबियापुर कस्बे की रहने वाली सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी को फोन करके साइबर ठगों ने बेटे को ऑनलाइन क्लास की बात कहकर ओटीपी मांग लिया। अब खाते से माह 6 हजार रुपये कट रहे हैं। तीन माह से बैंक के चक्कर लगाकर परेशान महिला ने दिबियापुर थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामला साइबर सेल को जांच के लिए सौंपा है।मोहल्ला राणा नगर निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी सरोजनी देवी ने बताया कि उसका बेटा प्रेम सागर इंटर की परीक्षा दे रहा है। उसके पास एक फोन आया जिसने बताया कि बेटे की ऑनलाइन फॉर्म के लिए ओटीपी चाहिए। महिला ने बता दिया। इसके बाद बेटे ने फोन से बात की और ऑनलाइन क्लास न लेने की बात कही। उधर से कहा गया कि उसे लोन मिल जाएगा। मना करने के बाद भी अप्लाई हो गया और हर माह छह हजार रुपए खाते से कटने लगे। जबकि उसे न लोन मिला न वह ऑनलाइन क्लासेज ले रहा है। बैंक में जाने पर पता चला कि प्रोरोपल्ड नाम की कम्पनी में रुपए जा रहे है।बैंक कर्मियों का कहना कि ओटीपी बताकर वैरिफिकेशन किया है इसलिए खाते से कट रहे हैं। शनिवार को मां-बेटे ने दिबियापुर थाने पहुंचकर गुहार लगाई है। पुलिस का कहना कि मामले की जांच साइबर सेल से करवाकर कार्रवाई की जाएगी।