Friday , November 22 2024

विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने पोधो को गोद लेकर किया वृक्षारोपण

ऊसराहार

विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने पोधो को गोद लेकर किया वृक्षारोपणबच्चो ने कहा आक्सीजन हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है यह कोरोना ने सबको बता दिया है

ताखा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पटियायत मे लगातार दो दिन तक ब्रहद वृक्षारोपण का कार्य चला शिक्षको के साथ विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने एक एक पौधा गोद लेकर विद्यालय मे वृक्षारोपण किया और अपने अपने पौधो की देखरेख करने के लिए शपथ ली इस दौरान एसएमसी व शिक्षकों की टीम ने विद्यालय  लोगोंके साथ मिलकर बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करवाया मुख्य अतिथि  पीपी सिंह, रेंजर वन विभाग भरथना ने विद्यालय में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इन्हें लीक से हटकर  नवाचारी बताया। उन्होंने कहा वृक्ष मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा है इसके बिना जीवन की कल्पना भी बेकार है

टीम लीडर उपेन्द्र सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ विद्यालय समन्वय कार्यक्रम भी आयोजित किया। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने कहा विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे