रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अछल्दा,औरैया । विकास खंड के ग्राम नगला लल्लू पोस्ट मुहम्दाबाद श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा बड़ी ही धूम धाम से बैंडबाजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई हसनपुर सेंगर नदी पर पहुंची। जहां भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। वही सरस् कथा वाचक ने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है।इसको सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। इस मौके पर ओमकार यादव, राहुल यादव, वीरू यादव, रिंकू यादव आदि लोग है।