Friday , November 22 2024

पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डाल दो बदमाशों को दबोचा

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। मिठाई की दुकान से गोलक उठाकर तंमचा लहराते हुए भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डाल दो बदमाशों को दबोच लिया जबकि एक बदमाश फरार हो गया पुलिस ने सही समय पर सूचना मिलते ही बीच मार्ग मे अपनी जीप खडी कर रोड जाम कर दिया इसी दौरान तंमचे लहराते बदमाशों को पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया पकडे गए बदमाश काफी शातिर है कुछ दिन पहले हुई गल्ला आडती की दुकान से चोरी को भी बदमाशों ने कबूला है।

शुक्रवार की रात आठ बजे उस समय ऊसराहार मे सनसनी फैल गई जब बिधूना मार्ग स्थित रामप्रसाद गुप्ता की मिठाई की दुकान पर एक वायक से तीन बदमाश आए और पलक झपकते दुकान मे रखी गोलक उठाकर फरार हो गए दुकानदार वायक सवारो के पीछे पीछे चोर चोर कहता हुआ भाग रहा था वदमाश ऊसराहार तिराहे से भरथना मार्ग पर जैसे ही वायक से फरार हुए उसी समय थानाध्यक्ष गंगादास गौतम को बदमाशों द्वारा गोलक लेकर फरार होने की सूचना दी गई थानाध्यक्ष गंगादास गौतम भी पुलिस फोर्स के साथ उस समय भरथना मार्ग पर भरतिया चौराहे के समीप ही गश्त पर थे उन्होने तत्काल कठौतिया चौराहे के समीप मार्ग के बीच अपनी जीप खडी कर दी और पुलिस फोर्स के साथ रोड को घेरकर खडे हो गए दो मिनट के अंदर एक वायक पर सवार तीन बदमाश तंमचा लहराते हुए पहुच गए पुलिस को देख बदमाशों ने वायक को कट मारते हुए आगे निकालने की कोशिश की लेकिन इसी बीच पुलिस बालो ने दो बदमाशों को दबोचा तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया और तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गया पकडे गए बदामासो से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नीलेश उर्फ रैना पुत्र रामबरन पाल निवासी अकबरपुर थाना चौबिया एंव शनी पाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी अकबरपुर बताया पुलिस ने बदमाशों से गोलक भी बरामद कर ली गोलक मे 11850 रूपए रखे हुए थे।
कुछ दिन पहले ऊसराहार मे हुई गल्ला आडती की दुकान से ताला तोडकर चोरी भी बदमाशों ने कबूली
ऊसराहार मे हुई गल्ला आडती की दुकान से ताला तोडकर चोरी भी बदमाशों ने कबूली पुलिस ने बदमाशों से 26 हजार रूपए और दो तमंचे बरामद किए हैं
मिठाई की दुकान से गोलक उठाकर भागने वाले बदमाश काफी शातिर है पकडे गए बदमाशों मे नीलेश उर्फ रैना ने ऐसे ही पुलिस पर फायर नही कर दिया है वह काफी शातिर है बसरेहर थाने से इससे पहले लूट डकैती एंव गैगंस्टर के मामले में जेल जा चुका है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया सटीक सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली गई पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया पकडे गए बदमाशों मे नीलेश काफी शातिर है ये पूरी गैग का लीडर है फरार बदमाश अंशुल यादव पुत्र मुकट सिंह यादव की तलाश की जा रही है कढाई से पूछताछ मे गैंगलीडर ने कुछ दिन पहले ऊसराहार के गल्ला आडती कुलदीप गुप्ता की दुकान का ताला तोडकर चोरी करने की घटना को कबूल कर लिया है बदमाशों ने बकरी चोरी करने की घटना को भी कबूला है थानाध्यक्ष ने बताया बदमाशों से कुलदीप की आडत से चोरी के दस हजार एंव बकरी चोरी करने मे साढे चार हजार रूपए सहित कुल 26 हजार रूपए एंव दोनो के पास से दो तंमचा व कारतूस बरामद किए गए हैं तीनो घटनाओं को तीनो बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है।