Friday , November 22 2024

प्रोफेशनल क्रिकेट से नेदरलैंड्स के इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास लेने का फैसला, 2 बार जीत चुके हैं IPL

नेदरलैंड्स के क्रिकेटर रयान डेन डसखाटे (Ryan Ten Doeschate) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे साल 2021 के आखिरी में क्रिकेट छोड़ देंगे. अभी वे नेदरलैंड्स की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे.

41 साल के रयान टेन डसखाटे नेदरलैंड्स के सबसे कामयाब क्रिकेटर्स में हैं. वे अभी इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के लिए भी खेलते हैं. साथ ही दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेल चुके हैं. इनमें आईपीएल भी शामिल हैं. वे 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े थे.

रयान टेन डसखाटे वनडे में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज हैं. कम से कम 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 67 की औसत के साथ वे सबसे आगे हैं. वनडे क्रिकेट में भारत के कप्तान विराट कोहली की रन बनाने की औसत 59.07 की है और वे तीसरे नंबर पर हैं.

इंग्लैंड के काउंटी क्लब एसेक्स के लिए डसखाटे लंबे समय के लिए खेले. इस क्लब के साथ वे 2003 में जुड़े थे और अभी तक खेल रहे हैं. इसके लिए 19 सीजन में कुल मिलाकर उन्होंने 554 मैच खेले और 17406 रन बनाने के साथ ही 348 विकेट लिए.