अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता
उन्नाव : जैसे जैसे विधानसभा चुनावों की आहट सुनाई दे रही है राजनितिक दलों की हलचल भी बढ़ रही है। उन्नाव के मोहन विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया । बहुजन समाज पार्टी ने 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार रहे विनय चौधरी को अपना मोहन विधानसभा प्रत्याशी बनाया है
हसनगंज क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में बसपा ने बैठक में पहुंचे पूर्व एमएलसी व मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली और राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने विनय चौधरी को मोहान विधानसभा से बसपा का प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आने पर लंबे चौड़े वादे करती है। इस सरकार ने अच्छे दिन आने का वादा कर जनता को धोखा दिया। रात में नोटबंदी कर घर में रखे महिलाओं तक के पैसे को जमा करा लिया। सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा अखिलेश यादव के इतिहास में लिखा जाएगा। दावा किया कि मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष मिथलेश पंकज, आलोक जयसवाल, जिला सचिव रईस कुरैशी, अभिषेक गौतम, आशीष यादव, राम बाबू, अमरदीप मौर्या, विनोद, अशोक, राजेश लोधी आदि लोग मौजूद रहे ।
अभी तक मोहन विधानसभा से 2 प्रत्याशी घोषित हो चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से नीतू कनौजिया और बहुजन समाज पार्टी से विनय चौधरी अभी आगे देख ले जा बाकी है कि बीजेपी और सपा के कैंडिडेट कौन होंगे?
*लंबे जाम में फंसी रही मरीज को लेकर एंबुलेंस, बीएसपी नेता बने रहे अनजान*
बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग के दौरान हसनगंज मोहन रोड पर लंबा जाम लगा था जिसमें एंबुलेंस सहित कई सरकारी गाड़ियां फंसी रही एक एंबुलेंस तो मरीज के साथ जाम खुलने की राह देखता रहा जबकि बीएसपी नेता और रोड सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी नदारद दिखे । काफी मशक्कत के बाद जाम खुल पाया जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददात