रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया । आज दिन मंगलवार को कस्बे के अंग्रेजी माध्यम संस्थान एक्सिस पब्लिक स्कूल में प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण करके मनाई गई। माल्यार्पण के पश्चात प्रधानाचार्य श्री ए.के. दुबे जी ने बच्चों को बताया कि राजेंद्र जी का जन्म 1884 बिहार के जीरादेई गांव में हुआ था। पिता का नाम महादेव सहाय व माता कमलेश्वरी देवी थी। स्वतंत्रता प्राप्ति में इनका एक महत्वपूर्ण स्थान रहा। भारत सरकार द्वारा इन्हें 1962 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। इनकी मृत्यु 28 फरवरी 1963 को बिहार के पटना में हुई। एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक अच्छे पत्रकार व उम्दा वकील भी थे। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।