Sunday , October 27 2024

विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर जिला अधिकारी ने देखे बच्चों के मॉडल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दिबियापुर रोड स्थित पीबीआरपी एकेडमी में छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण बचाओ की शपथ भी दिलाई, साथ ही पीबीआरपी अकैडमी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया कि आज इस प्रदर्शनी में आपने एक अच्छी कोशिश के साथ अपने कार्यों को प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को जीवन में प्रत्येक अच्छे कार्यों को करने की कोशिश करते रहनी चाहिए, बिना कोशिश के सफलता प्राप्त नहीं होती है। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने दिबियापुर के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी मॉडलों को भी देखा और तारीफ भी कि। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने वालों को सर्वप्रथम विनम्रता से व्यवहार करने की शिक्षा ग्रहण करनी होगी तभी उचित शिक्षा ग्रहण करने में सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने से बड़ों, माता-पिता तथा गुरुजनों का सम्मान करें यही आपके भविष्य के निर्माण में सहभागिता करते हैं।