फोटो- शादी उपरांत बाबा मोहन गिरी से आशीर्वाद लेते दूल्हा दुल्हन
जसवंतनगर (इटावा)। गुरुवार को नगर की सिद्ध स्थली खटखटा बाबा की कुटिया पर एक अत्यंत गरीब कन्या का विवाह समारोह परिवार वालों के बिना खर्च के कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज ने संपन्न कराते हुए नव दंपति को सुखी दांपत्य जीवन आशीर्वाद दिया।
जसवंत नगर कस्बे में इस गरीब कन्या विवाह समारोह की खूब चर्चा रही। लोगों ने बढ़-चढ़कर इस विवाह समारोह में हिस्सा लिया। कुटिया की तरफ से कन्या को भरपूर दहेज भी बाबा मोहन गिरी ने प्रदान किया। इसके अलावा बरात में आए लोगों को भोजन भी कराया गया।
कन्या सुनीता देवी ,जिसके पिता प्यारे लाल,जिला फिरोजाबाद के निवासी हैं। वर रामकिशोर,जिसके पिता दीन दयाल हैं वह यहां के नगला अर्जुन का निवासी हैं।
बिना दहेज और बिना खर्च के हुई इस शादी को लेकर कन्या पक्ष के लोगों ने खटखटा बाबा कुटिया मैं विराजित संत श्री 1008 बाबा खटखटा बाबा और बाबा प्रसिद्ध नाथ महाराज के दर पर सर नवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा मोहन गिरी ने भी दूल्हा दुल्हन के सर पर हाथ रखकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।इस विवाह समारोह के अवसर पर विमल कुमार नीतू , सुमित शुक्ला, आशु गुप्ता, बिल्लू यादव, प्रशांत गोलू, कमलेश यादव, ओमपाल यादव ,हिमांशु कुमार सविता, राजेंद्र दिवाकर , गोपाल गुप्ता, दीपक शाक्य, शिव कुमार गुप्ता, अवनीश कुमार ,अजय कुमार अनुभव यादव आदि लोग सहयोग करते हुए देखे गये ।
*वेदव्रत गुप्ता