Sunday , October 27 2024

शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

औरैया। बीती रात थाना दिबियापुर चौकी कंचौसी क्षेत्र के गांव मधवापुर निवासी हरज्ञान सिंह की पुत्री की शादी लखनऊ के भोला खेरा मानक नगर निवासी आदर्श पुत्र निर्मल सिंह सिकरवार के साथ तय हुई थी इसी के चलते बीती रात कस्बा कंचौसी के आनंदेश्वर् गैस्ट हाउस मे तय समय के अनुसार धूमधाम से बरात आने के बाद लडकी पक्ष ने स्वागत सत्कार के बाद लडके को जयमाल के लिए ले जाया गया जो अधिक नशे मे होने के कारण लडकी के घर वालो से किसी बात को लेकर झगडने लगा व लड़की के पिता व फूफा से मारपीट कर दी। इस बात से लड़की पक्ष के लोग भड़क गए और नशेड़ी दूल्हे के साथ दुल्हन ने जयमाल डालने व भांवरें लेने से इंकार कर दिया जिससे दोनों पक्षों के लोग मान मनअव्वल मे लग गए लेकिन दुल्हन के राजी न होने पर बाराती धीरे से ट्रेन व निजी वाहनों से भाग गये। मामला बनता न देख लड़की पक्ष ने दूल्हे व उसके खास लोगो को गेस्ट हाउस में ही रोक लिया। लडकी के पिता द्वारा दहेज मे दिये सामान सहित ग्यारह लाख रुपए व लौटाने के बाद वापस जाने को कहा जिस पर लडका पक्ष के पास नकदी न होने के कारण कुछ समय मांगा गया जिस पर लडकी के पिता ने पहले 112 पुलिस बाद मे स्थानीय चौकी व थाना पुलिस को बुला कर मामला को हल करने का प्रयास किया लेकिन नकदी न होने के कारण दोनो तरफ के लोगो के साथ कंचौसी चौकी ले जाकर एसओ दिबियापुर बी पी रस्तोगी व चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने लडका पक्ष को पांच दिन का समय देते हुए साथ लाई कार व चढ़ावा के कुछ जेवर ढिकियापुर गांव के प्रधान राजू राठौर व पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार की सुपुर्दगी मे देकर पांच दिन बाद लडकी के पिता को लौटाने के लिखित वायदे के बाद लखनऊ दोपहर बाद जाने दिया गया बिना दुल्हन के ही बारात लौटने को मजबूर हुई।