आईटेल ने मोबाइल एक्सेसीरीज, टीवी और मोबाइल के बाद अब टैबलेट सेगमेंट में एंट्री की है। आईटेल ने अपने पहले टैबलेट itel Pad 1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel PAD 1 के साथ बॉक्सी डिजाइन है और राउंड किनारे हैं।
itel PAD 1 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और इसे डीप ग्रे के अलावा लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। itel PAD 1 में 10.1 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। itel PAD 1 में SC9863A1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
itel PAD 1 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन है। itel Pad 1 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल स्पीकर, 3.5mm का ऑडियो जैक है। itel PAD 1 के साथ 4G का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें WiFi, OTG और ब्लूटूथ भी मिलता है।