Friday , November 22 2024

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी की संपत्ति फिर बढ़कर हुई 44.7 अरब डॉलर

मेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद लगातार संकट में आई अडाणी ग्रुप को गौतम अडाणी के बेहतरीन बिजनेस माइंड ने एक झटके में उबार दिया है।  बैंकों के कर्ज डिफॉल्ट की आशंका को खारिज करते हुए गौतम अडाणी ने अमेरिका स्थित वैश्विक इक्विटी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स के साथ 15,446 करोड़ रुपये की डील की है।

गौतम अडाणी ने अपने फेमिली के शेयरों में से 17 करोड़ से ज्यादा शेयर जीक्यूजी पार्टनर्स को बेचकर यह भारी-भरकम रकम जुटाई है। इससे जहां एक ओर अडाणी ग्रुप पर एक बार फिर निवेशकों का विश्वास बहाल हुआ है। उनकी भी जबरदस्त कमाई हो रही है।

अडाणी ग्रुप की कंपनियों में तेजी लौटने से गौतम अडाणी अमीरों की सूची में फिर 28वें स्थान पर लौट आए हैं। गौतम अडाणी की संपत्ति फिर बढ़कर 44.7 अरब डॉलर पहुंच गई है। हिंडनबर्ग रिसर्च की नकारात्मक रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों में बिकवाली आने से वो अमीर लोगों की सूची में 30वें स्थान पर आ गए थे।चलते अडाणी समूह की 10 कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में इस दौरान 12.06 लाख करोड़ रुपये की भारी-भरकम गिरावट आई थी।