जसवंतनगर(इटावा)। होली पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के वास्ते उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ,थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सौलंकी ने क्षेत्र के कई देसी, अंग्रेजी शराब तथा बियर के ठेकों पर छापामारी कर दूकानदारो को चेतावनी दी कि किसी प्रकार की अवैध शराब मिलनी नही चाहिए, मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेगे।
विवरण के अनुसार ग्राम मलाजनी , भतौरा, शराब के ठेकों पर स्टॉक चेक किया गया तथा वहां पर रखी विभिन्न ब्रांडों की शराब की बोतलों को चेक किया गया इसी प्रकार जसवंतनगर कस्वे की चौराहे पर स्थित देसी शराब अंग्रेजी शराब के ठेकों तथा बियर के ठेकों पर भी सघन जांच पड़ताल की गई। इसके अलावा सदर बाजार , रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित शराब ठेकों पर भी जांच की गई परंतु जांच में कहीं से भी किसी अनियमितता पाए जाने की खबर नहीं मिली। इसके बाद वे कंजड कालौनी मे भी जाकर उन्होने जांच पडताल की जहां की आये दिन शिकायत मिलती रही परन्तु वहां भी कुछ नही मिला। जांच के दौरान उपनिरीक्षक करनबीर सिंह तोमर, आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता